google.com, pub-7336201655443035, DIRECT, f08c47fec0942fa0

PMEGP योजना: पाएं रूपया 25 लाख तक का लोन।

PMEGP (Prime Minister’s Employment Generation Programme) योजना भी और कई सरकारी बिजनेस लोन योजना की तरह, जैसे मुद्रा लोन में आपको रूपया 50,000 से लेकर 10 लाख तक का लोन मिलता है। ठीक उसी तरह PMEGP योजना में भी आपको 25 लाख तक का लोन का प्रस्‍तावित है। यह लोन 25 लाख तक ही सिमित नहीं है। यदि आपका बिजनेस मजबूत है, तो आपको तो एक्‍सपेन्‍सेज के हिसाब से आपको 1 करोड़ तक का भी लोन मिल सकता है।

PMEGP
PMEGP

PMEGP योजना भारत सरकार द्वारा सन् 2008 में लांच हुई थी। इसका उदेश्‍य ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को रोजगार का साधन मुहैया कराना था। इस स्‍कीम के तहत लोन अमाउंट का 5 से 10 प्रतिशत पैसा आवेदक को लगाना पड़ता है। तथा बाकी सारा पैसा आपको लोन द्वारा मिलता है।

Note: PMEGP योजना में लोन या तो निर्माण इकाई (Manufacturing Unit) तथा सेवा क्षेत्र इकाई (Service Sector Unit) के अंतर्गत आने वाले बिजनेस के लिए मिलता है।

PMEGP की विशेषताएं।

PMEGP के तहत आपको 90 से 95 प्रतिशत तक लोन अमाउंट मिल सकता है। तथा 10 या 5 प्रतिशत तक अमाउंट आपको खुद ही लगाना होता है। इसेक तहत यदि आप सेवा क्षेत्र से जुड़े बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको 10 लाख तक को लोन मिल सकता है। तथा यदि आप निर्माण क्षेेत्र के अंतर्गत बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको 25 लाख तक का लोन मिल सकता है।

बात करें, अगर सब्‍सीडी की तो इसके तहत सब्‍सीडी आपके कास्‍ट कैटेगरी के लिहाज से तय की जाती है। यदि आप जेनरल कैटेगरी से आते हैं, तो आपको आपके लोन अमाउंट को 10 प्रतिशत खुद लगाना होगा। तथा यदि आप रिजर्वड कैटेगरी जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्‍लयूडी, ईत्‍यादि से आते हैं तो आपको 5 प्रतिशत तक पैसा आपके बिजनेस के लिए लगाना होगा।

सब्‍सीडी दर शहरी क्षेत्र जेनरल कैटेगरी के लिए 15 प्रतिशत है। वहीं रिजवर्ड कैटेगरी शहरी क्षेत्र के लिए 25 प्रतिशत है। तथा ग्रामीण क्षेत्र जेनरल कैटेगरी के लिए 25 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र रिजवर्ड कैटेगरी के लिए 35 प्रतिशत निर्धारित हैं।

PMEGP के तहत इंटरेस्‍ट रेट वार्षिक 11 से 12 प्रतिशत तक का होता है। पर अगर आप रिजवर्ड कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं तो आपको यहां भी थाड़ी सब्‍सीडी मिल सकती है।

PMEGP के लिए योग्‍यता।

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इसके उपर होनी चाहिए।
  • आवेदक का न्‍यूनतम शिक्षा 8वीं पास होनी चाहिए।
  • आप किसी सहायता समूह, सामाजिक कल्‍याण योजना का लाभार्थी नहीं होने चाहिए।
  • सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत रजिस्‍टर्ड होने चाहिए।
  • आपका बिजनेस नया होना चाहिए। पहले से चल रहे बिजनेस पात्र नहीं होंगे।

आवश्‍यक दस्‍तावेज।

  • आवेदक का केवाईसी डाक्‍यूमेंट जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड यादि।
  • प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट, विस्‍तार पूर्वक।
  • एजुकेशनल क्‍वालीफिकेशन दस्‍तावेज। आप चाहें तो एक्‍सट्रा क्‍वालीफिकेशन डाक्‍यूमेंट तथा एक्‍सपीरियेंस डाक्‍यूमेंट लगा सकते हैं, जिससे आप के लोन मिलने के चांस और भी बढ़ जाऐंगे।
  • पिछले कुछ महीनों का बैंक स्‍टेटमेंट।
  • रिजवर्ड कैटेगरी के दस्‍तावेज आप जिस में आते हो जैसे sc-st, OBC दस्तावेज, डिफेंस परसेनल से रिलेटेड इत्यादि।
  • जहां आपका बिजनेस है वहां के लोकल बॉडी से प्राधिकार पत्र यानी एनओसी सर्टिफिकेट वगैरह।

PMEGP योजना के तहत आने वाले बिजनेस लिस्‍ट तथा प्रोजेक्‍ट रिर्पोट की जानकारी के लिए इस www.kviconline.gov.in लिंक को फालो करें।

PMEGP योजना के तहत लोन देने वाल कुछ चुनिंदा बैंक।

  • Axis Bank
  • Andhra Bank
  • Allahabad Bank
  • Bank Of Baroda
  • Bank Of India
  • Canara Bank
  • Central Bank Of India
  • HDFC Bank
  • IDFC Bank
  • ICICI Bank
  • Indian Bank
  • Punjab National Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • State Bank Of India
  • UCO Bank
  • Union Bank Of India

PMEGP योजना में आवेदन कैसे करें।

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको PMEGP की ऑफिशियल वेबसाइट www.kviconline.gov.in पर जाना है। उसके बाद Application For New Unit वाल ऑप्‍शन पर जाना है। जहां आप सारी जानकारी अच्‍छे से भरकर तथा जरूरी दस्‍तावेज अपलोड कर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

PMEGP: अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न।

PMEGP का फूल फार्म क्‍या होता है?

उत्तर: Prime Minister’s Employment Generation Programme (प्राइम मिनिस्‍टरर्स इमप्‍लाइमेंट जेनरेशन प्रोग्राम)

क्‍या PMEGP के तहत लोन लेने के लिए गिरवी रखनी होती है?

उत्तर: नहीं, 10 लाख तक लागत वाली योजनाओं के लिए गिरवी रखना जरूरी नहीं होता।

PMEGP से लोन लेने के लिए न्‍यूनतम उम्र क्‍या है?

उत्तर: आवेदक की उम्र न्‍यूतम 18 वर्ष होनी चाहिए।

PMEGP के तहत कौन कौन सी व्‍यवसाय आती है?

उत्तर: इसके तहत निर्माण क्षेत्र तथा सेवा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले व्‍यवसाय आते हैं। ज्‍यादा जानकारी के लिए इस लिंक को पर जाए।

PMEGP योजना से लोन प्राप्‍त करने में कितना समय लगता है?

उत्तर: लगभग 2 महीने का समय लगता है।

PMEGP योजना से लोन के लिए शिक्षा क्‍या होनी चाहिए?

उत्तर: आवेदक का कम से कम 8वीं पास होना जरूरी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top