google.com, pub-7336201655443035, DIRECT, f08c47fec0942fa0

(Sukanya Samriddhi Yojana) सुकन्या समृद्धि याेजना से सुरक्षित करें अपनी बेटी का भविष्य।

(Sukanya Samriddhi Yojana) सुकन्‍या समृद्धि याेजना: हमारे देश में जब बेटी पैदा होती है तो लोग बेटियों को एक बोझ की तरह समझते हैं। उनकी शादी में दहेज, पढाई-लिखाई जैसे कई समस्‍याओं से रूबरू होना पड़़़ता है। जिसे देखते हुए केन्‍द्र सरकार उन लोगों को प्रोत्‍साहन देना चाहती है। ताकि वे लोग भी अपनी बेटियों के भविष्‍य के लिए निवेश करें जिससे बेटियों का भविष्‍य उज्‍जवल हो। तथा पढाएं-लिखाएं जिससे वे भी बेेटोंं से किसी मामले में कम न रहें।

Sukanya-Samriddhi-Yojana
Sukanya-Samriddhi-Yojana

सुकन्‍या समृद्धि याेजना को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ कैम्‍पेन के अंतर्गत लांच किया था। इस योजना के लांच होने के दस महीने के अंदर ही लगभग 75 लाख लोगों ने सुकन्‍या समृद्धि याेजना के तहत अपनी बेटीयों के लिए अकाउंट खुलवाएं। इससे आप समझ सकते हैं कि यह योजना कितनी लोकप्रिय है।

इस योजना के तहत आपको एक अच्‍छा इंटरेस्‍ट रेट के साथ आपको टैक्‍स बेनिफिट्स भी मिलते हैं। जो इसे ‘पब्लिक प्रोविड़ेट फंड’ के साथ लाकर खड़ा करता है।

सुकन्‍या समृद्धि याेजना की मूल बातें ।

इस योजना का मेन मकसद अपनी बेटियों का भविष्‍य उज्‍जवल करना है। यह एक बचत योजना है जिसे आप पोस्‍ट आफिस या बैंक के माघ्‍याम से खोल सकते हैं। इस योजना का लाभ आप तब ही उठा सकते हैं जब आपकी बेटी की उम्र 10 वर्ष से कम हो। यानि आप अपनी बेटी के पैदा होते ही इस योजना से जुड़ सकते हैं। इस योजना के तहत आप रूपया 250 से लेकर 1,50,000 तक प्रतिवर्ष जमा कर सकते हैंं।

इस योजना में निवेश आपको 15 वर्षों तक करनी होगी। इस योजना से पैसे की निकासी आपकी बेटी के 21 वर्ष पूरा होने के बाद सारा पैसा संपूर्ण ब्‍याज के साथ निकाला जा सकता है। अगर आपकी बेटी उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करना चाहती है तो 18 वर्ष की आयु के बाद 50 प्रतिशत राशि निकासी की जा सकती है।

सुकन्‍या समृद्धि याेजना के तहत एक परिवार के केवल दो बेटियों को ही इसका लाभ मिल सकता है। परन्‍तु अगर आपके यहां दो जुड़वां बेटी पैदा हुई है, और कुल मिलाकर आपकी तीन बेटियां हैं तो आपकी तीनों बेटियाें को इस योजना का लाभ मिलेगा।

ब्‍याज दर और कर लाभ।

वर्तमान में सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 7.6 की दर से ब्‍याज प्रदान की जायेगी। इनकम टैक्‍स एक्‍ट 1961 के सेक्‍सन 80 सी के अंतर्गत यदि आप सुकन्‍या समृद्धि याेजना में पैसे इन्‍वेस्‍ट करते हैं तो प्रतिवर्ष 1,50,000 रूपये तक का टैक्‍स बेनिफिट्स पा सकते हैं। सुकन्‍या समृद्धि याेजना में जमा होने वाली धनराशि, मिलने वाला ब्‍याज, तथा मेच्‍योरिटी राशि सभी कर मुक्‍त होते हैंा

खाता खोलने की प्रक्रिया तथा आवश्‍यक दस्‍तावेज।

वैसे तो इस योजना में अकाउंट खुलवाने की आयु अधिकतम 10 वर्ष है, परन्‍तु आप अपनी बेटी के पैदा होते, बर्थ सर्टिफिकेट बनने के बाद जितनी जल्‍दी इस योजना से जुड़ते हैं आपके लिए बेहतर होगा। तथा मेच्‍योरिटी भी जल्‍द होगी। इस योजना में 1,50,000 रूपये तक की टैक्‍स में छूट दी जाती है तो जितनी ज्‍यादा अमाउंट आप जमा करेंगें मेच्‍योरिटी के वक्‍त आपको उतना ही फायदा होगा। वैसे आप अपनी क्षमता के अनुसार ही इसमें सालाना निवेश करें।

सुकन्‍या समृद्धि याेजना में अकाउंट खुलवाने के लिए आप पोस्‍ट आफिस जा सकते हैं। इसके अलावा आप आथोराइज्‍ड बैंक जाकर इस योजना में अकाउंट खुलवा सकते हैंं। तीसरा मेथड आप इंडिया पोस्‍ट पेमेंटस बैंक की मोबाइल एप के माध्‍यम से खुद ही अकाउंट खुलवा सकते हैंा तथा निवेश की राशि आनलाइन ही जमा कर सकते हैं।

सुकन्‍या समृद्धि याेजना में अकाउंट खुलवाने की कुछ मुख्‍य बातें:
  • बच्‍ची की उम्र 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • बच्‍ची की माता-पिता उसके लीगल गार्जियन होने चाहिए। या आपने उस बच्‍ची को लीगली गोद लिया हो।
  • तथा माता-पिता की उम्र भी 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • दस्‍तावेज के रूप में माता या पिता किसी का आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड तथा पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपकी बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट।
  • आपका आवासीय प्रमाण प्रत्र।
  • इसके अलावा 1000 अकाउंट खुलवाते वक्‍त आपको देना होगा।
सुकन्‍या समृद्धि याेजना में अकाउंट खुलवाने के लिए कुछ महत्‍वपूर्ण बैंक।
  • Axis Bank
  • Andhra Bank
  • Allahabad Bank
  • Bank Of Maharashtra
  • State Bank Of India
  • Bank Of India
  • Bank Of Baroda
  • Vijaya Bank
  • Indian Overseas Bank
  • Indian Bank
  • IDBI Bank
  • United Bank Of India
  • Union Bank Of India
  • UCO Bank
  • Punjab National Bank
  • Syndicate Bank
  • Punjab And Sindh Bank
  • Oriental Bank Of Commerce
  • Dena Bank
  • Corporation Bank
  • Canara Bank
  • Central Bank Of India
  • State Bank Of Bikaner & Jaipur
  • State Bank Of Travancore
  • State Bank Of Hyderabad
  • State Bank Of Patiala
  • State Bank Of Mysore

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न।

क्‍या आनलाइन सुकन्‍या समृद्धि याेजना में अकाउंट खोला जा सकता है?

उत्तर: जी हां, आप किसी भी बैंक में इंटरनेट बैंकिंग के माध्‍यम से अकाउंट खुलवा सकते हैं। या इंडिया पोस्‍ट पेमेंटस बैंक एप के माध्‍यम से भी अकाउंट खुलवा सकते हैं।

कौन सी बैंक सुकन्‍या समृद्धि याेजना में अकाउंट खुलवाने के लिए बेहतर है?

उत्तर: सभी बैंक, क्‍योंकि इस पर दिया जाने वाला लाभ केन्‍द्र सरकार तय करती है बैंक चाहे कोई भी हो।

क्‍या सुकन्‍या समृद्धि याेजना में जमा राशि पर टैक्‍स लगता है?

उत्तर: नहीं।

क्‍या कोई इंस्‍टालमेंट मिस होने पर पेनल्‍टी लगती है?

उत्तर: जी हां, मात्र 50 रूपया पेनल्‍टी के साथ आप इंस्‍टालमेंट जमा कर सकते हैं।

क्‍या NRI (नान रेजीडेंट इंडियन) भी सुकन्‍या समृद्धि याेजना का लाभ उठा सकते हैं?

उत्तर: नहीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top